तरियानी. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र एसएसबी की एक कंपनियां तरियानी पहुंची है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने तरियानी के फतेहपुर हाई स्कूल स्थित एसएसबी ठहराव कैम्प का निरीक्षण किया और विधि-व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने जवानों के रहने, भोजन एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने का निर्देश दिया. उन्होंने तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद को रोजाना फ्लैग मार्च कराने तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया. मौके पर एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

