23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : ट्रैक्टर चालक को चाकू व बेल्ट से मारकर किया जख्मी

डुमरा थाना अंतर्गत सीमरा गांव में जातिसूचक शब्द कह कर एक ट्रैक्टर ड्राइवर को चाकू एवं बेल्ट से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का मामला सामने आया है.

सीतामढ़ी. डुमरा थाना अंतर्गत सीमरा गांव में जातिसूचक शब्द कह कर एक ट्रैक्टर ड्राइवर को चाकू एवं बेल्ट से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर डुमरा वार्ड 43 राम बहादुर पासवान के पुत्र लखीन्द्र पासवान ने डुमरा थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है. जिसमें थाना क्षेत्र के सीमरा गांव निवासी रमेश राय के पुत्र नीरज कुमार व खेहरू राय के पुत्र मिट्ठू कुमार को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में बताया है कि हर रोज की भांति ट्रैक्टर लगाने अपने मालिक के घर विश्वनाथपुर जा रहा था. इस क्रम में सीमरा गांव निवासी राम सकल राय के घर के पास पहुंचने पर सड़क पर खड़े दोनों आरोपी ने चाकू व बेल्ट से मार का जख्मी कर दिया. वहीं दोनों आरोपी ने ड्राइवर को जाति सूचक शब्द से गाली देते हुए बोला कि ट्रैक्टर चला कर रास्ता खराब कर रहा है. स्थानीय लोगों के आने के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले. वहीं स्थानीय लोगों ने जख्मी ड्राइवर को इलाज के लिए सीमरा चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया. जहां से ड्राइवर की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel