सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 स्थित डुमरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के पास एक मार्च को बस की टक्कर में बुरी तरह जख्मी बाइक सवार युवक की शनिवार को इलाज के क्रम में पटना के अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक सुजीत कुमार, बाजितपुर गांव निवासी चंदे दास का पुत्र था. शनिवार को शव के पहुंंचते ही परिजन का गुस्सा भड़क उठा. परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ करीब पांच घंटे तक सड़क जाम कर विरोध जताया. डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोगों ने बिना मुआवजा दिए जाम नहीं हटाने के मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने पर बीडीओ अभिषेक चंदन व सीओ डॉली कुमारी पहुंचकर मुआवजे का भरोसा दिलाकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस(बीआर 30 पीए 8751) एवं ग्लैमर बाइक(बीआर 30 एके 9536) जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, एक मार्च की अहले सुबह सुजीत कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर डुमरा से घर जा रहा था. इसी क्रम में बस की बाइक से टक्कर हो गयी. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. 14 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है