बथनाहा.
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ अखिलश कुमार ने फीता काटकर किया. समारोह में चिकित्सा प्रभारी डॉ महिमा मोहन, बीसीएम कृष्णनंदन कुमार, लेखा प्रबंधक विनय कुमार, हेल्थ मैनेजर निरंजन कुमार, रंधीर कुमार व सचिन कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल संचालन एवं जन-जागरूकता को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. सीएस ने बताया कि 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक विशेष परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर के दौरान महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए नसबंदी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. परिवार नियोजन न केवल जनसंख्या नियंत्रण का माध्यम है, बल्कि मातृ और शिशु स्वास्थ बल्कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएं और अपने परिवार के स्वस्थ भविष्य के लिए जिम्मेदार निर्णय लें. बताया कि शिविर में स्वास्थ्यकर्मियों की विशेष टीम तैनात की जाएगी, जो लाभार्थियों को परामर्श, जांच और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराएगी. कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता फैलाना और ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं की पहुंच बढ़ाना है.— दो वर्ष एक्स-रे मशीन खराब, डेंटल में मशीन है, पर डॉक्टर नहीं
बथनाहा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे सिविल सर्जन अखिलेश कुमार को स्थानीय निवासी ब्रजेश कुमार ने कई कमियों की शिकायत की. सीएस को बताया कि अस्पताल में पिछले दो वर्षों से एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है. वहीं, डेंटल मशीन तो मौजूद है, लेकिन डेंटल डॉक्टर नहीं बैठते हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. सीएस ने आश्वासन दिया कि तकनीकी खामियों को जल्द दूर किया जाएगा और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. कहा कि अस्पताल की सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए विभाग गंभीर है. कार्यों में तेजी लायी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

