सीतामढ़ी. जिले के ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को जल्द ही आइ कार्ड जारी कर दिया जायेगा. ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष दीप लाल दास ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ऑटो व ई-रिक्शा चालक संघ का निबंधन हो गया है. जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है. जल्द ही सभी चालकों को संघ आइ कार्ड जारी कर देगा. चालकों के हितों के लिए संघ हर संभव कदम उठायेगा. आइ कार्ड निर्गत करने को लेकर जल्द ही कैंप लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

