सुरसंड. शराब के नशे में गाली गलौज व मारपीट करने के आरोपों के तहत थाना क्षेत्र के कुम्मा वार्ड संख्या चार की एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फूलो खातुन द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पति कल्लू खान को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बाइक चोरी सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के मतौना वार्ड संख्या 11 निवासी रंजीत कुमार ने अपनी बाइक चोरी के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वादी ने कहा है कि बीते आठ अक्टूबर को वह अपनी बीआर 30आर 1279 नंबर की बाइक से सुरसंड सीएचसी में इलाज कराने गया था. सीएचसी परिसर में बाइक खड़ी कर इलाज कराने लगा. जब वह लौटकर आया तो उसकी बाइक वहां से गायब थी. देशी व विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मध निषेध विभाग की टीम ने नगर क्षेत्र के झझिहट चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान 77 बोतल अंग्रेजी शराब, 32 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक व एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत शाही मीनापुर निवासी स्व देवेंद्र शाही के पुत्र अवधेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार मनीषा कुमारी के आवेदन पर मध निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

