सोनबरसा. भारत-नेपाल सीमा सर्लाही जिला मुख्यालय पुलिस प्रशासन से गुप्त सूचना के आधार पर इलाका प्रहरी करमहिया इंचार्ज सुभाष यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर सिंचाई नाहर के रास्ते से 37 बोतल प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान इलाका प्रहरी करमहिया थाना क्षेत्र के बागमती नगरपालिका वार्ड 01 निवासी मीन बहादुर खत्री के पुत्र मोहन बहादुर खत्री व पत्नी खिम कुमारी उर्फ देविका खत्री के रुप में की गई है. प्रहरी इंचार्ज सुभाष यादव ने बताया कि अपाचे बाइक नंबर 028 प 0877 में छिपाकर रखे गए सौ एमएल के विंसरेक्स नामक 10 बोतल नशीली सिरप एवं घर में पत्नी के पास से 27 बोतल के बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि गांव के ही पदम बहादुर राय माझी के पुत्र वरुण राय माझी की भारतीय क्षेत्र सोनबरसा से प्रतिबंधित नशीली दवा तस्करी कर लाकर देता हैं. तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं. बाइक और दवा को जब्त करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं . एक तस्कर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है