रीगा. प्रखंड क्षेत्र के सिराही पंचायत अंतर्गत रामपुर गंगौली गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के आवासीय मकान पर बुधवार की सुबह ठनका गिरने से मकान का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. पीड़ित ने बताया कि जिस ठनका गिरा, उस समय वे लोग घर के अंदर थे. अगर बरामदे में रखते तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. ठनका के धमाका से अगल-बगल के घर हिल गया. साथ हीं घरों में लगे टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, पंखा व बल्ब काम करना बंद कर दिया. पूरे घर का बिजली का तार जल गया. इस घना में लाखों का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

