14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या मामले में फरार आरोपित के घर कुर्की-जब्ती

थाना पुलिस ने हत्याकांड के फरार आरोपित थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी स्व झींगुर राय के पुत्र शीतल राय के घर न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में कुर्की की कार्रवाई की है.

रून्नीसैदपुर. थाना पुलिस ने हत्याकांड के फरार आरोपित थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी स्व झींगुर राय के पुत्र शीतल राय के घर न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में कुर्की की कार्रवाई की है. शीतल राय के विरुद्ध रून्नीसैदपुर थाना में हत्याकांड से संबंधित कांड संख्या- 187/25 दर्ज है. यह प्राथमिकी मृतक रामनाथ बैठा के भाई बैद्यनाथ बैठा के बयान पर दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रामनाथ बैठा का आरोपित शीतल राय के साथ विगत 13 मई 2025 को मंदिर की जमीन को लेकर झड़प हुयी थी. उसी दिन शाम 5:00 बजे रामनाथ बैठा अपने खेत में परवल की रखवाली करने के लिये गये थे. सुबह जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की गयी. खोजबीन के क्रम में रामनाथ बैठा के परवल के खेत के समीप स्थित आरोपित शीतल राय के मक्का के खेत में घस फूस से ढ़का हुआ उनका शव बरामद किया गया. प्राथमिकी में शीतल राय व उनके पुत्र त्रिवेणी राय, विजय राय व राघव राय को आरोपित किया गया. आरोपित शीतल राय फरार रहने पर कुर्की की कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel