23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में ऐतिहासिक भुतही महावीरी झंडा संपन्न

प्रशासनिक सतर्कता के बीच मंगलवा ऐतिहासिक भुतही महावीरी झंडा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

सोनबरसा. प्रशासनिक सतर्कता के बीच मंगलवा ऐतिहासिक भुतही महावीरी झंडा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इसको लेकर 63 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी. वहीं, एसडीओ सदर आनंद कुमार, एडीशनल एसपी आशीष आनंद समेत अन्य वरीय अधिकारी झंडा जुलूस की निगरानी कर रहे थे.

— महिलाओं के पारंपरिक गीतों के साथ बढ़ रही थी जुलूस

जुलूस में शामिल महिलाओं के पारंपरिक गीतों के साथ पुरुष खिलाड़ियों का जत्था आगे की ओर बढ़ रहा था. जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था. इधर, भुतही रैन पर घोड़े के रथ पर सवार भुतही एवं फुलकाहा का विशाल महावीरी झंडा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा. मेले में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की, जबकि बच्चे झूले और खिलौनों का आनंद लेते दिखे. 1954 से चली आ रही परंपरा के तहत इस वर्ष भी फुलकाहा का झंडा तीन किलोमीटर दूर से ग्रामीणों द्वारा कंधे पर उठाकर भुतही रैन तक लाकर स्थापित किया गया. झंडे के साथ जय शिव के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. पुरुषों के साथ महिलाओं की टीम भी भक्तिभाव से झंडा यात्रा में सम्मिलित रही. झंडा जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. भुतही, फतहपुर, महुलिया, मड़पा, कचोर, बेला समेत विभिन्न गांवों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थी. भुतही उच्च विद्यालय, फतहपुर और भुतही रैन पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया था, जहां से हर पल की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष तक भेजी जा रही थी. संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. जुलूस की निगरानी वीडियोग्राफी व ड्रोन कैमरे से की गई. मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एसएसबी के सहायक कमांडेंट निखिल राज, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, परिहार बीडीओ ओम प्रकाश , अंचलाधिकारी अनुपम कुमार, सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भुतही थाना अध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार मुखिया अखिलेश कुमार, रितेश कुमार, मुखिया पति ज्याउद्दीन उर्फ तनु, पंसस जय किशोर ललित, पैक्स अध्यक्ष अजय पंजियार, संजय पूर्वे, अरुण कुमार, पूर्व मुखिया मो सदरे आलम खान, मनोज कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज बैठा, सरपंच जहांगीर अहमद खान, राज किशोर राउत समेत अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel