12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : जन आंदोलन के रुप में चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान

माहरणालय में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई.

— अभियान को लेकर डीएम ने समाहरणालय में की जिलास्तरीय बैठक — 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा अभियान डुमरा. समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई, जिसमे स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आइसीडीएस, शिक्षा, नगर निकाय व ग्रामीण विकास समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए. डीएम ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार एवं विकसित भारत की आधारशिला है, इसीलिए इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाना है. – विभागवार संचालित होगा कार्यक्रम डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. इसमें ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर (मुख, स्तन एवं सर्वाइकल), एनीमिया, पोषण स्थिति की जांच एवं अन्य सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था हो. वहीं, आइसीडीएस को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को स्वच्छता, पोषण, प्रसवपूर्व जांच व टीकाकरण संबंधी जानकारी दी जाए. — जीविका दीदी बनेंगी अभियान का ब्रांड एंबेसडर डीएम ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों को अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाकर अधिक से अधिक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. वहीं, शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में किशोरियों को आयरन गोली वितरण, एनीमिया की जांच एवं स्वास्थ्य शिविरों से जोड़ना सुनिश्चित करें. उन्होंने नगर निकाय व पंचायतो से प्रचार-प्रसार, रैली, पंपलेट व पोस्टर के माध्यम से अभियान की जानकारी हर घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel