पुपरी. स्थानीय पीएचसी में शनिवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत पीएचसी प्रभारी डॉ कफील अख्तर अंसारी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन हुआ, डॉ प्रेरणा कुमारी, डॉ जफर अंसारी, डॉ शोनू कुमार, डॉ अपूर्वा अग्रवाल, डॉ ईशा कुमारी ने महिलाओं की एनीमिया, प्रेग्नेंसी, आंख व सर्जरी समेत अन्य जांच के बाद दवा दिया. पीएचसी प्रभारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में यह अभियान चलाया जा रहा है. महिलाओं को निश्चित रूप से इस योजना का लाभ उठाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

