प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
— तैयारियों को ले हुई समीक्षा बैठक, लिये गये कई निर्णय
Sitamarhi : सीतामढ़ी. नौ दिवसीय जानकी प्राकट्योत्सव एवं तुलसीपीठाश्वर जगद्गुरू श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से आयोजित होने वाली श्रीराम कथा निर्विघ्न संपन्न हो, इस उद्देश्य से शनिवार को जानकी जन्मभूमि, पुनौराधाम मंदिर परिसर में मिथिला राघव परिवार व जन्मस्थान जानकी मंदिर न्यास के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ श्री हनुमंत ध्वजारोहण किया गया. आचार्य पंकज व्दिवेदी ने ध्वजारोहण के यजमान राम छबिला चौधरी के माध्यम से वैदिक रीति से विधिवत हनुमंत ध्वज पूजन तथा आरती संपन्न कराया. ध्वजारोहण के बाद मंदिर परिसर में श्रीराम कथा की तैयारी के लिए बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से नौ दिवसीय जानकी प्राक्टयोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं, प्रशासनिक सहयोग के लिए डीएम, एसपी व नगर आयुक्त से मिलकर सीता कुंड को सजाने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये नौ दिन पुलिस बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त कराने के लिए संपर्क करने का निर्णय लिया गया. वहीं, सीता कुंड के परिक्रमा पथ को सुगम बनाने के लिये पथ पर मैट और ऊपर हल्का धूप से बचाव के लिए शेड निर्माण करवाने में प्रशासन से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त से मिलकर सीता कुंड घाट की मरम्मति, कचड़ा प्रबंधन, संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई, जल निकासी कराने व आयोजन में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पेय जल के टैंकर व चलंत शौंचालय की व्यवस्था के लिये पहल करने का निर्णय लिया गया. जानकी नवमी के दिन सीता कुंड की महाआरती को लेकर घाट पर शेड व मंच निर्माण करवाने, श्रद्धालुओं तथा जगद्गुरु के आने-जाने वास्ते बैरिकेड्स के प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रो उमेश चंद्र झा, रामशंकर शास्त्री, जन्म-स्थान पुनौराधाम मंदिर के महंथ कौशल किशोर दास के उत्तराधिकारी राम कुमार दास, महंथ मनमोहन कौशिक, राम छबिला चौधरी, रंजन कुमार, बाल्मीकि कुमार, रघुनाथ प्रसाद, श्रवण कुमार, निशांत कुमार शर्मा, धनुषधारी प्रसाद सिंह, जीतेश कुमार, राम कुमार मनोहर, साकेत बिहारी, वीरेंद्र चौधरी, निर्मल चंद्र ठाकुर, हरिवंश प्रसाद व राहुल कुमार समेत अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है