22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष की हत्या में आधा दर्जन संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी

पुलिस की स्पेशल टीम ने देर रात विभिन्न जगहों से आधा दर्जन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

— मुख्य आरोपित शशिकपूर झा उर्फ कपूर झा पर कसेगा कानूनी शिकंजा, कुर्की जब्ती की तैयारी

— हत्या के खुलासे व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी का गठन, शूटरों को चिन्हित करने को लेकर कार्रवाई

सीतामढ़ी. ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर कुमार उर्फ गणेश शर्मा पिता स्व रामाकांत शर्मा की हत्या मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने देर रात विभिन्न जगहों से आधा दर्जन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. एसपी अमित रंजन स्वयं कार्रवाई टीम को लीड कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राम मनोहर कुमार की हत्या को जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इस घटना में शामिल शूटर व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने स्पेशल टीम का गठन भी किया है. इसमें तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों को रखा गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इधर, घटना के मुख्य आरोपी शशिकपूर झा उर्फ कपूर झा पर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसने की पूरी तैयारी की है. सूचना है कि अगले एक से दो दिनों में उसके घर कुर्की जब्ती की जायेगी.

— शादीशुदा महिला की हत्या मामले में शशिकपूर पर दर्ज है मामला

कपूर झा पर पहले से ही गंभीर आरोप है. गाढ़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव निवासी बचनेश्वर झा ने एक अगस्त 2024 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि 31 जुलाई 2024 को कपूर झा अपने भाई और सहयोगियों के साथ मिलकर उनकी शादीशुदा पुत्री आरती झा की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिया था. उस मामले में भी कपूर झा फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. अब अदालत से अनुमति मिलने के बाद पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुट गयी है.

— कहते हैं अधिकारी

राम मनोहर कुमार की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

अमित रंजन, एसपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel