12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi : सीतामढ़ी को सूखाग्रस्त घोषित करें सरकार, नहीं तो चुनाव में किसान करेगा विरोध

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जलंधर यदुबंशी ने की. किसान प्रतिनिधियों ने 19 सूत्री मांगों पर एडीएम से वार्ता की.

सीतामढी. समाहरणालय पर बडी संख्या में आये किसान-मजदूरों ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने, यूरिया कीकालाबाजारी पर रोक लगाने,जमीन की जमाबंदी तथा अन्य समस्याओं का आन स्पाट निष्पादन, पीने के पानी का संकट तथा नदी तथा नलकूपों से खेत की सिंचाई, मनरेगा मजदूरी 600 रू कर उसे खेती से जोडने, गन्ना मूल्य 800 रुपये क्विंटल घोषित करने व भूमि सुधार महाअभियान में तेजी लाने पर सरकार तथा प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ मुख्य द्वार का घेराव कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जलंधर यदुबंशी ने की. किसान प्रतिनिधियों ने 19 सूत्री मांगों पर एडीएम से वार्ता की. अपर समाहर्ता ने कहा कि सुखाड घोषित करने, पीने के पानी व सिंचाई समेत 19 सूत्री मांगों जिलास्तर से कार्रवाई की जायेगी. वहीं, मांगों को सरकार को प्रेषित किया जायेगा. संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उतर बिहार के संयोजक डा आनंद किशोर ने कहा कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने, पीने के पानी, उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक समेत ज्वलंत मांगों पर सरकार कदम नही उठाती है, तो आनेवाले चुनाव में सरकार को जवाब दिया जायेगा. जिलाध्यक्ष यदुबंशी ने कहा यूरिया, डीएपी, पीने के पानी, सिंचाई, गन्ना के दाम तथा भुगतान, गन्ना विकास विभाग में भारी भ्रष्टाचार, एमएसपी सीटू 50% पर कानून के लिए किसान परेशान होगा. उसकी जमीन जबरन छीनी जायेगी. पावर कारपोरेशन से प्रभावित जमीन का मुआवजा नही मिलेगा तो किसान समाहरणालय पर घेरा डालो-डेरा डालो का भी निर्णय लेगा. सभा को किसान नेता अमरेंद्र राय, भाकपा नेता केदार शर्मा, पारसनाथ सिंह, मो अली अकबर, योगेंद्र सिंह, अवधेश यादव, चंद्रदेव मंडल, रविंद्र सिंह, प्रमोद यादव, अश्विनी कुमार मिश्र, कौशल किशोर सिंह, शिवशंकर मंडल, नंदकिशोर सिंह, प्रभाकर कुमार सिंह, लक्षमण राय, अमर राय, नंदलाल विद्रोही, रामजनम गिरी, श्याम बिहारी पंडित, अरूणेंद्र प्रसाद, रामपुकार साह, नरेंद्र यादव, मुकेश कुमार, रामकलेबर राय, रामज्ञान यादव, जगदीश यादव, उपेंद्र आर्य, रामसुरेश तिवारी, हंसराज दास व मदन मोहन ठाकुर समेत दर्जनों किसान नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel