रीगा. थाना क्षेत्र के बभनगामा बाजार चौक स्थित तीन दुकानों का ताला काटकर चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार रात की है. जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह स्टेशनरी दुकान मालिक रमेश मंडल एवं देवनारायण मंडल अपनी दुकान बंद करके घर चला गया. दुकान की ऊपरी छत काटकर चोरों ने भीतर घुसकर कीमती सामान निकाल दिया. इसमें हॉर्लिक्स, सेरेलेक, साबुन, कीमती फेस क्रीम सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरों ने निकाल लिया. सुबह दुकान खोलते समय ऊपरी छत को कटा हुआ देखने के बाद चोरी का पता लगा. वहीं, बाजार स्थित वीरबंधु महतो की बाइक मरम्मत गैराज से मोबाइल एवं कीमती स्पेयर पार्ट्स निकाल लिया गया है. मालूम हो कि बीते 25 जुलाई 2024 को इसी बाजार चौक पर आलम मोबाइल दुकान से करीब सात लाख रुपए मूल्य के कीमती मोबाइल एवं लाखों रुपए नगदी की चोरी हुई थी. अगस्त 2024 में इसी बाजार चौक से बिट्टू स्टेशनरी दुकान से भी लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. आज तक चोरों का पता नहीं लगाया जा सका, जिससे उसका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. लगातार चोरी की घटना से आम व्यवसायी भयभीत है. सरपंच प्रतिनिधि संतोष पांडेय ने बताया कि पुलिस की रात्रि गश्ती नहीं होने से ऐसी घटनाएं बार-बार घट रही है. बभनगामा चौक पर पुलिस पिकेट बनाने की भी मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है