बोखड़ा. कौती पंचायत की बड़ी सौरिया गांव में मंगलवार रात चोरों ने रामसंजय मंडल के घर से 25 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण एवं कीमती कपड़ा की चोरी कर ली है. बुधवार को पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर छानबीन की. गृह स्वामी ने बताया कि मंगलवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गये. बुधवार सुबह नींद खुलने पर देखा की घर के एक कमरे में पेटी व बक्सा टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ था. घर से 25 हजार रुपये नकद एवं महिलाओं के पहनने वाली सोने चांदी के आभूषण एवं कीमती साड़ी व अन्य कपड़ा की चोरी कर ली गई है. गृह स्वामी एवं परिवार के सदस्यों ने बताया की चोर घर के उत्तर दिशा से सीढ़ी से सटे किवाड़ को खोल कर पहले आंगन में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इंस्पेक्टर ने त्वरित करवाई किए जाने का आश्वासन दिया. बोखड़ा थानाध्यक्ष ने कहा है की गृहस्वामी राम संजय मंडल के आवेदन पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एफएसएल की टीम घटना स्थल पहुंच कर फिंगरप्रिंट जांच व मिलान के लिए ले गई है. जल्द ही घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस इस पर काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

