पुपरी. थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शौच के लिए गए एक बालिका की मौत नहर में डूब जाने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, हरिहरपुर निवासी परशुराम मुखिया की 10 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी शौच के लिए गयी थी. इसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में डूब गयी. हल्ला होने पर लोगों के सहयोग से उसे तालाब से बाहर निकाला गया तथा उसे पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस पीएचसी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया गया है. अपहरण मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार नानपुर. थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात गौरा गांव में छापेमारी कर अपहरण मामले में फरार आरोपित अच्छेलाल चौधरी के पुत्र उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. कांड के आइओ सपुअनि शशि कुमार ने उक्त गिरफ्तारी किया है. बताया गया है कि इस संदर्भ में थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 331/25 दर्ज है. आवश्यक कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

