सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो मठ के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार ऑटो की ठोकर से एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान भूपभैरो गांव के वार्ड नंबर छह निवासी प्रमोद कुमार यादव की पुत्री विभा कुमारी के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. वहीं, पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. ठोकर मारने के बाद चालक ऑटो लेकर भागने लगा. बाद में पीछा किये जाने पर वह ऑटो छोड़कर भाग निकला. पुलिस टीम ने ऑटो जब्त कर भासर पुलिस पिकेट में रखा है. जानकारी के अनुसार, विभा कुमारी सड़क पार कर जा रही थी. इसी बीच ऑटो चालक ने ठोकर मार दिया. ठोकर लगते ही बच्ची सड़क पर गिर गयी. आनन फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका के पिता के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है