11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सही लाभुकों को मिले जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को 20- सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

नानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को 20- सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई. जिस विभाग में कमी पाई गई, उस विभाग के अधिकारी को इसे अविलंब दूर करने का निर्देश का प्रस्ताव पारित किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गरीब जनता की भलाई के लिए बहुत सारी लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ सही लाभुकों को मिलनी चाहिए. इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे. प्रखंड में आधार सेंटर नही होने पर चिंता व्यक्त हुए डीएम सेआधार सेंटर खुलवाने की मांग की गयी. साथ हीं बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सीओ सुमित कुमार यादव, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ पवन कुमार कुमार, बीसीओ गोविंद कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी हरि शंकर ठाकुर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, उपाध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना, शिवराम प्रसाद, रविंद्र मंडल, रामबाबू महतो, राम लाल महतो, रामधारी दिनकर, नूर आलम, रजी खां, पूनम देवी व विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel