सीतामढ़ी. पुपरी थाने की पुलिस टीम ने गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में जितेंद्र राय के घर के पीछे स्थित झोपड़ी में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान झोपड़ी से अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गयी. जब्त गांजा का अनुमानित मूल्य लगभग 1.5 करोड़ आंकी गयी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, छापेमारी के दौरान झोपड़ी से 143.332 किलोग्राम गांजा, एक बाइक, एक मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है. हालांकि छापेमारी की भनक पाकर तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस के अनुसार, घटना में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान एवं मामले में अग्रिम विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

