पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मधुबनी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 68 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ चार महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल निवासी मंजू देवी, उषा देवी, कला देवी व छोटी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा सरफराज आलम के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बेलवा गांव में छापेमारी के दौरान 684 बोतल सोफिया शराब जब्त पिपराही: थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने प्रेम सिंह व शिवम कुमार सिंह के घर के निकट 684 बोतल सोफिया शराब बरामद की. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना प्रभारी उमाकांत सिंह ने पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

