बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला प्रहरी द्वारा चंद्रपुर से शनिवार रात्रि को तलाशी के क्रम में चार तस्कर को 11.130 ग्राम ब्राऊन सुगर व प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया. रौतहट जिला प्रहरी कार्यालय के निरीक्षक सह पुलिस प्रवक्ता रामकुमार महतो ने मीडिया को बताया को शनिवार रात्रि को 9:30 बजे इलाका प्रहरी कार्यालय चंद्रपुर के नायब निरीक्षक रामशंकर यादव के नेतृत्व में प्रहरी की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुजरा नपा-2 के कटानी में तलाशी अभियान चलाया गया था. इसी क्रम में एक युवक के पैंट के जेब में छुपा कर रखा गया 9.300 ग्राम ब्राउन सुगर प्राप्त किया गया. जिसकी पहचान काठमांडू महानगरपालिका-12, बौद्ध मोहल्ले के केशव गुरूंग के पुत्र कोमन गुरूंग (20 वर्ष) तथा सिंधुली मरिन गांव पालिका-5 के कांछाराम घलान के पुत्र मनीष घलान (21 वर्ष) के रूप में की गयी. इसी प्रकार दो युवकों को तंबाकू के डिब्बे में रखकर ले जाते हुए 1.830 ग्राम ब्राउन सुगर व नेट्राजेपाम नामक प्रतिबंधित दवाओं के 13 टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान गुजरा नपा-2, कटानी गांव निवासी संजू उर्फ ज्ञान बहादूर थिंग तथा सरफूद्दीन मोहम्मद के पुत्र आजत अंसारी(21 वर्ष) के रूप में की गयी. सभी पकड़े तस्करों के विरुद्ध मादक पदार्थों व प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री व वितरण उल्लंघन के सुसंगत धाराओं के अनुरूप मामला दर्ज कर रौतहट स्थित जिला अदालत में सुपूर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

