35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंस प्रियदर्शी व धीरज हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार

नगर के कोट बाजार महारानी स्थान स्थित संजीव कुमार श्रीवास्तव के मकान में प्रिंस प्रियदर्शी नामक युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित समेत दो युवक को गिरफ्तार किया है.

सीतामढ़ी. नगर के कोट बाजार महारानी स्थान स्थित संजीव कुमार श्रीवास्तव के मकान में प्रिंस प्रियदर्शी नामक युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित समेत दो युवक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र के अमघट्टा गांव में 21 अप्रैल की रात्रि गांव में बारात देखने गये धीरज कुमार नामक युवक की चाकू गोदकर एवं गला रेतकर हत्या करने के उपरांत शव को रेलवे ट्रैक पर रख देने के मामले में भी दो आरोपित पकड़े गये हैं. कार्रवाई दल का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों हत्याकांड का खुलासा किया है. प्रिंस की हत्या मामले में मुख्य आरोपित पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव निवासी नागेंद्र राय के पुत्र आशीष यादव उर्फ बाबाजी एवं बथनाहा थाना क्षेत्र के सुरगहिया गांव निवासी सत्यदेव चौधरी के पुत्र सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अमघट्टा वार्ड नंबर 31 निवासी शिवा पासवान के पुत्र धीरज की हत्या मामले में गांव के शत्रुध्न राय पिता स्व गोधन राय एवं लक्ष्मी राय पिता स्व विंदेश्वर राय को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि प्रिंस प्रियदर्शी की हत्या मामले में मृतक के भाई प्रियांशु राज के द्वारा पांच व्यक्तियों को नामित करते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. इसमें आशीष व सचिन की गिरफ्तारी की गयी. पूछताछ में गिरफ्तार मुख्य आरोपित के द्वारा बताया गया कि लड़की के मोबाइल को लेकर कहासुनी के पश्चात प्रिंस को गोली मार दी थी. उसकी निशानदेही पर आरोपी का खून लगा हुआ कपड़ा एवं लड़की का मोबाइल तथा जिस घर में हत्या हुई, वहां से खून साफ किया हुआ कपड़ा बरामद कर जब्त किया गया है. सभी प्रदर्श को विधि-विज्ञान प्रयोगशाला जांच हेतु भेजी जा रही है. इसी प्रकार धीरज की हत्या में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, पुअनि उदय कुमार, प्रपुअनि मुकेश कुमार, सोनम कुमारी, जितेंद्र कुमार भी सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें