14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: कार से 2.650 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

स्थानीय थाना चौक के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से 2.650 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.

रून्नीसैदपुर. स्थानीय थाना चौक के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से 2.650 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही कार में सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी स्व रंजीत राय के पुत्र पप्पू कुमार एवं स्व खेसारी साह के पुत्र राजू साह के रूप में की गयी है. इस संबंध में प्रपुअनि दिनेश कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक पर अथरी की तरफ से आने वाली वाहनों की जांच के क्रम में एक उजले रंग के स्विफ्ट डिजायर कार ( बीआर 06 सी डब्ल्यू 2634 ) कार के सीट के नीचे छुपा कर रखे गये रेड लेबल अंग्रेजी शराब की चार बोतल कुल मात्रा दो लीटर 650 मिलीलीटर बरामद की गयी. पुलिस ने कार से निकल कर भागने की कोशिश कर रहे दोनो युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानलेवा हमला मामले का आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने बुधवार को शांतिनगर मोहल्ले में छापेमारी कर जानलेवा हमला मामले में आरोपित सुबोध कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि बुधवार को शांतिनगर निवासी सुधीर कुमार की पत्नी गुड़िया देवी ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें आरोपी पर जान से मारने की नीयत से मारपीट का आरोप लगाया गया था. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel