14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक करोड़ की 196 बोरी सुपारी समेत पांच वाहन जब्त

इंडो-नेपाल सीमा से सटे मेजरगंज में सोमवार को तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त टीम ने नेपाल से लाई गई भारी मात्रा में सुपाड़ी जब्त की है.

मेजरंगज. इंडो-नेपाल सीमा से सटे मेजरगंज में सोमवार को तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त टीम ने नेपाल से लाई गई भारी मात्रा में सुपाड़ी जब्त की है. इस दौरान तीन नेपाली ट्रॉली व दो पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है. तीन लोगों को समान लोडिंग करते समय हिरासत में लिया गया, जिसमें सुबोध कुमार सिंह व प्रमोद राम थाना क्षेत्र के मजकोठवा निवासी तो एक कुआरी मदन के मनोज दास के रूप में की गई. तीनों पालदारी का काम करता है. बताया गया कि, नेपाल से तीन ट्रॉली पर 196 बोरा लदी सुपाड़ी को मेजरगंज बस स्टैंड तक पहुंचाया गया था. वहां से पिकअप वाहन पर लोड कर बाहर भेजने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान सीओ विनीता स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार, एसआई मुकेश कुमार स्थानीय थाना पुलिस व माधोपुर एसएसबी कैंप इंचार्ज इंसपेक्टर वरुण कुमार की संयुक्त टीम ने छापा मारकर खेप को जब्त कर लिया.

कार्रवाई में कुल 196 बोरा सुपाड़ी बरामद की गई है. प्रत्येक बोरे का वजन लगभग 60 किलो बताया गया है. जब्त माल की कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि तस्करी पर रोक लगाने के लिए सीमावर्ती इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी सूरत में सीमा पार से अवैध व्यापार को नहीं करने दिया जाएगा. गौरतलब है कि नेपाल से नेपाली ट्रेक्टर ट्रॉली पर इतने बड़े पैमाने पर तस्करी का सामान भारतीय क्षेत्र में आना और 10 किमी के अंदर से पकड़े जाना सीमा सुरक्षा में लगे बल की तैनाती पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel