10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेला में 250 वर्ष पुरानी अष्टधातु की पांच मूर्तियां चोरी

गोरहारी गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. सोमवार की देर रात्रि में चोरों ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर गर्भगृह से अष्टधातु की पांच दुलर्भ प्राचीन मूर्तियों की चोरी कर ली.

सीतामढ़ी/बेला. जिले के बेला थाना क्षेत्र के गोरहारी गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. सोमवार की देर रात्रि में चोरों ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर गर्भगृह से अष्टधातु की पांच दुलर्भ प्राचीन मूर्तियों की चोरी कर ली. हालांकि भगवान राम की मूर्ति सुरक्षित हैं. चोरी गयी उक्त सभी मूर्तियां लगभग 250 वर्ष पुरानी है तथा इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों आंकी जा रही है. प्राचीन मूर्तियों की चोरी की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अचल अनुराग पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छानबीन की. बताया कि जांच की जा रही है. इस घटना के संबंध में मंदिर के प्रबंधक गोरहारी गांव निवासी भुवनेश्वर झा पिता राम पदारथ झा ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि हमारे पूर्वजों के पुराने बने घर के मंदिर से लगभग 250 वर्ष पुरानी अष्टधातु की दुर्लभ मूर्तियां चोरी हो गयी हैं. इन मूर्तियों का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अत्यंत अधिक है तथा इनकी कुल अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये से भी अधिक है. चोरी गयी मूर्तियों में माता सीता, लक्ष्मण, राधा, श्रीकृष्ण तथा लड्डु गोपाल की मूर्तियां शामिल हैं. प्राथमिकी के अनुसार, मंगलवार को जब मंदिर के पुजारी सुधीर झा पूजा करने पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा उखड़ा हुआ पाया. सोमवार की रात लगभग 9 बजे पुजारी, पूजा करके मंदिर बंद कर गए थे. अगली सुबह जब वे पहुंचे, तो मंदिर का दरवाज़ा उखड़ा हुआ मिला और उपरोक्त मूर्तियां अपने स्थान पर नहीं थीं. संदेह है कि अज्ञात चोरों द्वारा रात में चोरी की गयी. प्राथमिकी में इसका भी उल्लेख किया है कि संदेह है कि कुछ अवांछित लोग, जो अक्सर हमारे मंदिर के आगे बैठकर नशा करते थे, इस चोरी की घटना में शामिल हो सकते हैं. यह घटना न केवल सांस्कृतिक विरासत की क्षति है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel