सीतामढ़ी/बेला. जिले के बेला थाना क्षेत्र के एक गांव से चार दिनों पूर्व गायब हुई पांच नाबालिग लड़कियों को पुलिस की स्पेशल टीम ने यूपी के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने रविवार को इसकी पुष्टि की है. बताया है कि तकनीकी सर्विलांस की मदद से एवं रेलवे पुलिस के सहयोग से गायब हुई इन लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. थाने की महिला पुलिस अवर निरीक्षक रूपा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम सूचना के आधार पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर विधिवत कागजी कार्यवाही के उपरांत इन लड़कियों को लेकर पहुंची. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन लड़कियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. न्यायालय के आदेश पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि. घटना 28 अक्तूबर की है. इसको लेकर एक लड़की के पिता ने 29 अक्तूबर को स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में बहला फुसलाकर इन लड़कियों के अपहरण का आरोप लगाया गया. बताया गया है कि गायब नाबालिग लड़कियों में एक की उम्र 16 वर्ष, दूसरी की 15 वर्ष तथा तीसरी की 14 वर्ष है. इन तीनों अपह्त लड़कियों के परिजनों ने काफी खोजबीन किया, परंतु पता नहीं चला. सूचक ने बताया है कि गांव के कुछ लोगों ने बताया कि छठ घाट पर दो अन्य लड़कियां इन अपह्त लड़कियों से काफी देर तक बातचीत कर रही थी. जब उन लड़कियों के घर पहुंचा तो पता चला कि उक्त दोनों लड़कियां भी घर का सारा सामान लेकर दिल्ली चली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

