सुप्पी. थाने की पुलिस टीम ने बुधवार की शाम विभिन्न जगहों पर शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में ससौला विक्रम कुमार, भगवान राउत, विकास कुमार, ढेंग से सुशील कुमार एवं बैरगनिया थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव के मनोज सिंह शामिल है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि उक्त सभी शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार पांचों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 10 बोतल देसी शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तार परिहार. थाने की पुलिस टीम ने बुधवार की शाम लपटाहा गांव में अंडा-नाश्ता दुकान से 10 बोतल देसी शराब के साथ दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मांझी महतो के पुत्र बेचन महतो के रुप में की गयी है. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

