बथनाहा. थाने की पुलिस ने विभिन्न मामलों में अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना क्षेत्र के रानी पुल के समीप से एक काला रंग के बिना नंबर की शाइन बाइक पर सवार दो तस्करों को 39 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया. तस्करों की पहचान जिले के बेला थाना क्षेत्र के बथुआरा गांव निवासी इंदल ठाकुर के पुत्र अशोक कुमार व भेरहिया गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र पिंटू कुमार के रुप में की गयी है. वहीं, मारपीट के मामले में बखरी गांव निवासी राजदेव महतो के पुत्र वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. इधर, बथनाहा बाजार हनुमान मंदिर के समीप से एक ई रिक्शा से संदेह के आधार पर जांच के दौरान 87 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तस्कर व जिले के परिहार थाना क्षेत्र के अंदौली गांव निवासी दुखा राय के पुत्र सिकंदर राय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, टंडसपुर चौक से नशे की हालत में हंगामा करते स्थानीय निवासी महेश बैठा के पुत्र चित्तरंजन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुष्टि स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है