सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के लपटी टोला निवासी राजदेव राय ने घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में ग्रामीण मुन्ना कुमार, पंकज कुमार, राजकुमार ठाकुर के अलावा दो महिला को आरोपी बनाया है. बताया है कि आरोपियों ने पूर्व के आरोप में सोमवार की देर रात घर में आग लगा दिया. जिसके कारण घर में रखा कीमती सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच पहले से लड़की भगाने को लेकर विवाद चल रहा है. पीड़िता के द्वारा आवेदन देकर दूसरे पक्ष के लोगों को आरोपी बनाया गया है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. 24 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान मंगलवार की देर शाम डुमरी कला के समीप से 24 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक(बीआर 06 बीसी 8902) को जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव निवासी छोटू गुप्ता एवं नगर थाना क्षेत्र के जानकी स्थान निवासी मुन्ना कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार दोनों तस्कर के विरुद्ध बुधवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है