सीतामढ़ी. रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा के नाम से असामाजिक तत्वों द्वारा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पर विधायक के निजी सहायक मनीष कुमार द्वारा साईबर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कुमार मुजफ्फरपुर जिला के बरूराज थाने क्षेत्र के बरूराज कोठिया गांव के निवासी है. उन्होंने साईबर थाना पुलिस को बताया है कि 14 अप्रैल 25 को बसंत शाही के फेसबुक अकाउंट पर पंकज मिश्रा के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया. शाही से इस बात की सूचना मनीष कुमार को मिली. कुमार ने उक्त आइडी की जांच की, तो वह फर्जी पाया गया. फिर उन्होंने इसकी जानकारी विधायक मिश्रा को दी. मिश्रा ने भी आईडी को फर्जी करार दिया. निजी सहायक ने पुलिस को बताया है कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा विधायक का फर्जी आईडी बनाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने फर्जी आईडी बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

