प्रतिनिधि रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोआही से कुल 94 लीटर 500 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामदगी मामले में थाना में दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को आरोपित किया गया है. आरोपितों में थाना क्षेत्र के कोआही गांव निवासी मनोज सहनी के पुत्र सुधीर सहनी, शोभित सहनी के पुत्र धर्मेंद्र सहनी व गोविंद पितौझिया गांव निवासी बिन्दा राम के पुत्र अंजन राम का नाम शामिल है. महिंदवारा थाना में पदस्थापित डायल – 112 नंबर पर पदस्थापित सअनि रघुनंदन यादव के बयान पर शराब बरामदगी के दिन दर्ज की गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि विगत आठ अगस्त की अहले सुबह तीन बजे गस्ती के दौरान उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि कोआही में एक घर में चोर घुसा है. नाम पता पूछने पर सूचक ने अपना नाम कोआही गांव निवासी रूपलाल सहनी के पुत्र लक्ष्मी कुमार बताया. घर पहुंच कर पूछताछ करने पर सूचक ने बताया कि मेरे घर के पीछे खाली जमीन है, उसी जमीन में सुधीर सहनी, धर्मेंद्र सहनी व अंजन राम तीनों मिलाकर शराब छुपा कर रख रहा था. जब हम लोग शोर मचाना शुरू किये हैं तो तीनों शराब छोड़कर फरार हो गया है. प्राथमिकी में बताया है कि उक्त जगह पर पहुंच कर जब तलाशी ली गई तो वहां छह प्लास्टिक के बोरा में 750 एमएल के 126 बोतल में कुल 94 लीटर 500 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

