12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व प्रमुख समेत तीन पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के एकडंडी गांव के राजदेव मांझी की पत्नी दुलारी देवी ने रंगदारी की मांग करने के साथ ही वोटर लिस्ट में नाम सुधार कराने की बात कह सादे कागज पर दस्तखत करा लेने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

परिहार. थाना क्षेत्र के एकडंडी गांव के राजदेव मांझी की पत्नी दुलारी देवी ने रंगदारी की मांग करने के साथ ही वोटर लिस्ट में नाम सुधार कराने की बात कह सादे कागज पर दस्तखत करा लेने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इनमें इमरानूल हक, पूर्व प्रमुख इम्तेयाज जावेद अख्तर उर्फ प्यारे एवं उमैर अहमद शामिल है. तीनों उसके ग्रामीण ही है. दुलारी देवी ने पुलिस को बताया है कि वह अनु. जाति समाज की गरीब कमजोर महिला है. वह मजदूरी करती है. वह श्री गांधी उच्च विद्यालय की प्रबंध कार्यकारणी समिति में अनु.जाति की महिला सदस्य है. बताया है कि ये तीनों राजनीति व धोखेबाजी का कार्य करते हैं. — अवैध वसूली का करते है काम दुलारी देवी ने बताया है कि ये तीनों किसी भी विभाग के सरकारी कर्मियों के साथ गलत पेश आते है और उनसे रंगदारी की वसूली करते है. गलत आवेदन देकर संबंधित व्यक्ति से वसूली करते है. पुलिस को बताया है कि 24 अगस्त 25 को शाम उक्त तीनों उसके घर पर पहुंचे व वोटर लिस्ट नाम सुधारने के लिए आवेदन देने की सलाह दी. उसके हामी भरने पर उससे एक सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया, जिसका ये लोग वीडियो भी बनाया. इसकी शिकायत स्थानीय विधायक गायत्री देवी से की. सलाह मिलने पर मांगने पर तीनों ने पेपर नहीं दिया और उच्च विद्यालय, परिहार से बतौर रंगदारी दो लाख रूपये दिलाने की बात कही. अन्यथा दस्तखत वाले पेपर पर कुछ लिखकर जनता दरबार में देने की धमकी दी. दुलारी देवी का आरोप है कि विरोध करने पर एक आरोपित प्यारे ने बाल पकड़ कर उसके साथ मारपीट की. उसकी शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel