21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वाले 11 नामजद व 30 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 227 स्थित मुख्य चौक पर शव को रखकर व सड़क पर टायर जला बेलसंड, शिवहर व सीतामढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन करना प्रदर्शनकारियों को महंगा पड़ गया.

परसौनी. शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 227 स्थित मुख्य चौक पर शव को रखकर व सड़क पर टायर जला बेलसंड, शिवहर व सीतामढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन करना प्रदर्शनकारियों को महंगा पड़ गया. इस मामले में सीओ प्रिंस प्रकाश के बयान पर पुलिस ने 11 प्रदर्शनकारियों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 30 अज्ञात लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया है. इसमें महाराज महतो के पुत्र रघुनाथ महतो, धर्मेंद्र कुमार के पुत्र घनश्याम कुमार, हरकिशोर राय के पुत्र ईश्वर कुमार, विलास चौधरी की पत्नी लीला देवी, कुंजबिहारी दास के पुत्र उपेंद्र कुमार दास, सुरेंद्र दास की पत्नी शारदा देवी, कुंजबिहारी दास के पुत्र हरिंद्र दास, संतोष साह के पुत्र दीपक कुमार, भोला दास के पुत्र शिवशंकर दास, सोगारथ राय के पुत्र मनोज राय व लालबाबु चौधरी की पत्नी मीरन देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने व बाजार में तोड़फोड़ करते पुलिस ने रघुनाथ महतो, घनश्याम कुमार, शारदा देवी ज़ हरींद्र दास व रौशन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. अन्य अज्ञात की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel