पुपरी. थाना क्षेत्र के बछारपुर गांव में रविवार को चापाकल पर पानी लेने को लेकर हुए मारपीट में चार महिला समेत आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दूसरे पक्ष पीएचसी पहुंच कर भर्ती मरीज के साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान बीच बचाव में पहुंचे चिकित्सक भी चोटिल हो गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने पीएचसी पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, बछारपुर गांव में चापाकल पर पानी भरने के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गयी. जिसमें ज़ख्मी संगीता देवी, उर्मिला देवी, मंजू देवी, रूपम देवी, विशेश्वर साह इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी पहुंचे. जहां दूसरा पक्ष बछारपुर निवासी जोगी साह के पुत्र दिलीप साह अस्पताल पहुंच गए. पूर्व से भर्ती मरीज के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिस क्रम में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार एवं एक्स-रे कर्मी रामविलास प्रसाद उर्फ टुन्ना बीच बचाव करने लगे. जहां मारपीट के दौरान दोनों चोटिल हो गए. जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. पुलिस ने मारपीट के आरोपी दिलीप साह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में डॉ अरविंद कुमार ने बताया बीच बचाव में चोट आयी है. जिसे उन्होंने स्थानीय पीएचसी में इलाज भी कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है