सीतामढ़ी. सहियारा थाना क्षेत्र के कोआरी गांव के वार्ड नंबर-छह में पानी से भरा गड्ढा में डूबकर एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के राजेंद्र कापर(62 वर्ष) के रुप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, राजेंद्र कापर अपने खेत में धान की फसल की स्थिति देखने निकले थे, जो हाल की बाढ़ के पानी से प्रभावित थी. मृतक के पुत्र मदन कुमार ने बताया कि उनके पिता खेत में धान की फसल को देखने गए थे. इसी दौरान वे गड्ढा में फिसलकर गिर पड़े और डूब गए. जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटे, तब परिवार और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की और बाद में उनका शव गड्ढा में मिला. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचंकर छानबीन किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. विवाद को लेकर युवती को किया जख्मी पुपरी. थाना क्षेत्र के आवापुर तोताराम टोला में पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट कर एक युवती को जख्मी कर देने के मामले में जख्मी योगेंद्र राय की पुत्री रश्मि कुमारी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दीपक कुमार, सहदेव राय, इंद्रदेव राय, तेतरी देवी समेत 11 लोगों को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त सभी नामजद घर पर आकर गाली-गलौज देने लगा तथा विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं, अकेले रहने का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर कीमती सामान व नकद लेकर भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

