शिवहर: जिले के 22-शिवहर विधानसभा क्षेत्र के 368 बूथों पर मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार देर रात सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें वज्रगृह में जमा की गईं. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के नेतृत्व में भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय स्थित वज्रगृह को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधिवत तरीके से सील कर दिया गया. सुरक्षा के लिए वज्रगृह को कई लेयर में घेरा गया है. बीएमपी और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं, साथ ही पूरे परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. प्रशासन ने बताया कि 11 नवंबर को मतदान पूरा हुआ था, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. तब तक सभी मशीनें वज्रगृह में सुरक्षित रखी जाएंगी. वज्रगृह के बाहरी हिस्से में जिला पुलिस बल, मुख्य भवन की सुरक्षा बीएमपी के जवानों के जिम्मे है. प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

