13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में घुसकर महिला कर सिर फोड़ा, पांच नामजद

अपने पड़ोसी स्व विलास साह के पुत्र बजरंगी साह, शंभू साह, रजनी देवी व अजय कुमार साह व गुंजन देवी पर घर में घुसकर अर्द्धनग्न कर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

चोरौत. थाना क्षेत्र के परिगामा गांव निवासी स्व रामप्रताप साह की पत्नी सुकमरिया देवी ने अपने पड़ोसी स्व विलास साह के पुत्र बजरंगी साह, शंभू साह, रजनी देवी व अजय कुमार साह व गुंजन देवी पर घर में घुसकर अर्द्धनग्न कर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मारपीट में उसका सिर फट गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए चोरौत पीएचसी में इलाज कराया गया. अपर थानाध्यक्ष पुनित कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पिकअप से 898 बोतल शराब बरामद, नाबालिग तस्कर गिरफ्तार

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने नानपुर थाना क्षेत्र के कोयली मोड़ के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान 898 बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वैन जब्त करने के साथ ही एक नाबालिग तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भे दिया. तस्कर की पहचान चौपार खुर्द निवासी शत्रुघ्न दास के पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गयी है. उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. सअनि गौरव कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

महिला को चाकू गोदकर जख्मी किया, 11 नामजद

पुपरी. थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में विगत 13 मार्च की रात मारपीट की घटना में जख्मी मनोज सिंह की पत्नी नीतू देवी द्वारा एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाने की पुलिस को दिये गये फर्द बयान के आधार पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें स्थानीय मीरा देवी, रामबाबू सिंह, अमन कुमार, पप्पू कुमार, दीपक कुमार, राजन कुमार, संजन कुमार, मोनू कुमार, काजल कुमारी, ललिता देवी व नीतू देवी को आरोपित किया गया है. महिला ने आरोपितों पर घटना की रात घर की छत पर टहलने के दौरान वहां आकर गाली-गलौज करने व चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है. बचाव में आये पति के साथ भी गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है. मोबाइल पुलिस द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel