12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi : बदमाशों ने बिजली मिस्त्री को गोली मारकर किया घायल

थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के वार्ड आठ में भूमि विवाद को लेकर बिजली मिस्त्री राकेश कुमार पर गोली चलाकर जानलेवा हमला गया.

–कनपटी को छूकर निकल गयी गोली बैरगनिया. थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के वार्ड आठ में भूमि विवाद को लेकर बिजली मिस्त्री राकेश कुमार पर गोली चलाकर जानलेवा हमला गया. गोली उनके कनपटी को छूकर निकल गयी. परिजनों द्वारा आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी बैरगनिया लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि ज़ख्मी देवकी साह के पुत्र राकेश कुमार रविवार की रात करीब 9.30 बजे गांव के स्थित मंदिर कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उनके उपर गोली चला दी, जो उनके कनपटी को छूकर निकल गयी. हालांकि वह घायल हो गये. परिजनों द्वारा उसे टेंपो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि घटना की सूचना पर वह अपने सहयोगी दारोगा बंटी कुमार, बलराम प्रसाद व सशस्त्र बलों के साथ जमुआ गांव पहुंचकर घटना का जायजा लेने के बाद अस्पताल तक पहुंचे थे. जहां स्थानीय चिकित्सकों द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया. वर्तमान में गोली लगने से घायल का इलाज सीतामढ़ी सदर अस्पताल में चल रहा है. श्री रजक ने आगे बताया कि जख्मी का फर्दबयान आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जा सकेगी. प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. ज्ञात हो कि भूमि विवाद को लेकर एक ग्रामीण ने पूर्व में जख्मी राकेश पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel