18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास बनाम लालू सरकार के जंगलराज के बीच है यह चुनाव : अमित शाह

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के रीगा व बेलसंड विधानसभा में एक चुनावी सभा में अमित शाह ने कहा कि आगामी चुनाव विकास बनाम जंगल राज के बीच है.

रीगा/बेलसंड(सीतामढ़ी). आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के रीगा व बेलसंड विधानसभा में एक चुनावी सभा में अमित शाह ने कहा कि आगामी चुनाव विकास बनाम जंगल राज के बीच है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकास कार्य है, तो दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के जंगल राज को वापस लाने के बीच की लड़ाई है. लालू के शासन में राबड़ी देवी के भाई सहित उसके परिवार के सभी सदस्य रंगदारी वसूलने के काम में लगे हुए थे. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के आते ही अपराध पर लगाम लगी. हत्या, लूट व रंगदारी जैसे अपराधों पर अंकुश लगा. आज बिहार एवं देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है.

रीगा व बेलसंड में एनडीए के प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद व अमित कुमार के समर्थन में श्री शाह ने कहा कि केंद्र एवं बिहार की सरकार एक करोड़ 40 लाख जीविका दीदी को 10-10 हजार रुपए जीविको पार्जन के लिए दिया है. कहा कि, राजद लोगों को आश्वासन दे रहा है कि हमारी सरकार बनेगी बिहार नंबर वन बनेगा. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या हत्या, लूट व फिरौती में बिहार नंबर वन बनेगा. पिछले चुनाव में लालू एवं राबड़ी की सरकार बिहार में 15 वर्षों तक कार्य किया. इसको हम जंगल राज की संज्ञा देते हैं, क्या इन्हीं कार्यों में फिर से नंबर वन बनेगा. लोग ऐसा होने देना नहीं चाहते हैं और ऐसा संभव भी नहीं है.

मोदी सरकार में बाबा साहब को मिला भारत रत्न

श्री शाह ने कहा, भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिली. कांग्रेस के 50 वर्षों के शासनकाल में अांबेडकर को किसी उपाधि से नहीं नवाजा गया. नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद जैसे गरीब, दलित परिवार के सदस्य को राष्ट्रपति पद पर स्थापित किया. आज दलित परिवार की द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति हैं. ऐसा कांग्रेस के सरकार में संभव नहीं था. सीतामढ़ी में 850 करोड़ की लागत से माता-सीता मंदिर का शिलान्यास पिछले दिनों मेरे द्वारा किया गया. चीनी मिल को चालू कराने का काम भी एनडीए सरकार ने किया. विकास के जिस पथ पर आज एनडीए सरकार देश एवं राज्य को ले जा रही है, यह उदाहरण है. सीतामढ़ी मां सीता की धरती है. सीतामढ़ी का गौरवशाली इतिहास रहा है. पूरे देश का नेतृत्व व राज्य का नेतृत्व सीतामढ़ी ने किया है और इस चुनाव में भी करेगा.

गृह मंत्री ने सभी एनडीए प्रत्याशियों बैद्यनाथ प्रसाद, सुनील कुमार पिंटू, अनिल राम व गायत्री देवी को अपने-अपने क्षेत्र से जीता कर भेजने की अपील की. मौके पर राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व विधायक नगीना देवी व मंत्री मोतीलाल प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन जदयू के सत्येंद्र कुशवाहा एवं अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel