19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरओबी की तरह स्टोर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना की भी धीमी रफ्तार

नगर निगम के अस्तित्व में आने के साथ ही शहर की बड़ी आबादी को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से सूबे की सरकार द्वारा स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को मंजूरी दी गयी थी.

सीतामढ़ी. नगर निगम के अस्तित्व में आने के साथ ही शहर की बड़ी आबादी को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से सूबे की सरकार द्वारा स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को मंजूरी दी गयी थी. कुछ समय नक्शा, प्राक्कलन आदि कार्यों में गुजर गया. इसके बाद योजना पर काम शुरू किया गया. वुडको के उप परियोजना निदेशक जीतेंद्र कुमार के अनुसार, जमीन संबंधी विवादों के कारण बीच में क्रियान्वयन का कार्य प्रभावित होता रहा. बाद में नगर निगम व जिला प्रशासन से दवाब मिलने पर योजना पर दोबारा काम शुरू हुआ. इस बार शहर के विभिन्न हिस्सों में तेजी से नालों का निर्माण कार्य करवाया गया. हालांकि, फिर से जमीन संबंधी विवाद उत्पन्न होने लगे. इसके चलते जगह-जगह नालों का अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया गया. इसका परिणाम यह हुआ कि बीते मॉनसून के दौरान दो-तीन दिन की बारिश ने शहर की आधी से भी अधिक आबादी की जिंदगी को नर्क बनाकर रख दिया. नगर निगम प्रशासन लोगों को इस नर्क से निकाल पाने में लाचार दिखी. आज भी शहर के जानकी स्थान, कोटबाजार, गौशाला, चकमहिला, राजोपट्टी, आदर्शनगर, चकराजोपट्टी, मेला रोड भवदेवपुर इत्यादि इलाकों में नालों के अभाव व आधे-अधूरे निर्माण के चलते पानी की समुचित निकासी नहीं हो पाने का खामयाजा स्थानीय आबादी को भुगतना पड़ रहा है. घरों से निकलने वाला नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा होता है, जिससे स्थानीय आबादी को आवागमन करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

— योजना को लेकर गंभीर हैं जिलाधिकारी व नगर आयुक्त

जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त के द्वारा वुडको पर बार-बार दवाब बनाया जा रहा है. चकमहिला में योजना में परिवर्तन किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जहां-जहां भी बाधायें पहुंच रही है, वहां के लिये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है, ताकि योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. वुडको के अधिकारी से शीघ्र संपर्क कर निर्माण कार्य में तेजी लाने और जल्द से जल्द योजना को पूरी करने को लेकर बात की जायेगी.

— कुलदीप सिन्हा, उप नगर आयुक्त.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel