10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या मामले का आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव निवासी भोला महतो के पुत्र शीतल महतो उर्फ शीतो महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कांड के आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज है. बिजली के करेंट लगने से मजदूर की मौत पुपरी. थाना क्षेत्र के गंगटी पंचायत के रामपुर गांव में गुरुवार को बिजली के करेंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गाढ़ा वार्ड संख्या छह निवासी मोहन पासवान के करीब 60 वर्षीय पुत्र रामवृक्ष पासवान के रूप में की गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, मृतक किसी ठीकेदार के माध्यम से रामपुर गांव में सनाउल्लाह के मकान निर्माण का काम कर रहा था. इसी क्रम में विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. बाद में ग्रामीण स्तर पर मामला को सुलझा लिया गया. भिट्टा में अलग-अलग मामलों के दो वारंटी गिरफ्तार सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार की रात दो अलग-अलग गांव में छापेमारी कर एक वारंटी समेत दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु पुअनि सह प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में भगवतीपुर गांव से न्यायालय के एक फरार वारंटी जुमराती शेख को, जबकि भलुवाही गांव से मारपीट मामले में फरार आरोपी राघो मंडल के पुत्र राजू मंडल को गिरफ्तार किया गया. बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत बाजपट्टी. सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर बाजपट्टी रेलवे गुमटी संख्या 43 व 44 के बीच गुरुवार की दोपहर डेमू ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर थाना से पुअनि पंकज कुमार दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शव को अगले 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है. शिनाख्त नहीं होने पर अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें