सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को बाटा गली में छापेमारी कर दहेज उत्पीड़न मामले में आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साकेत कुमार उर्फ साकेत मित्तल बाटा गली का निवासी है. उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूर्व के शराब तस्करी मामले का आरोपित गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाने की पुलिस ने सोमवार को प्रेमनगर गांव में छापेमारी कर पूर्व के शराब तस्करी मामले में आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार सुनील सहनी लगमा गांव निवासी गन्नू सहनी का पुत्र है. थानाध्यक्ष रॉकी कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में पूर्व में मद्य निषेध अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है