Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के धुमनगर में रविवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान रुपौली रुपहरा पंचायत के दिलीप कुमार और भल्ली गांव के राजेश पासवान के रूप में हुई है. घटना का पता रविवार सुबह स्थानीय लोगों के टहलने पर चला.
मौके पर हड़कंप और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
शव बंसवारी इलाके में पाए गए। गोली दोनों युवकों के चेहरे पर चलाई गई थी, जिससे उनकी पहचान भी मुश्किल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और गांव में आक्रोश का माहौल बन गया. मृतकों के परिजन रो-रोकर बुरे हाल में हैं.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई
बथनाहा थाना पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. FSL टीम ने भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है.
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किस वजह से हुई. पुलिस पूरे इलाके में संदिग्धों की तलाश कर रही है. पोस्टमार्टम और FSL रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के पीछे की वास्तविक वजह और अपराधियों की पहचान हो सकेगी. इस डबल मर्डर ने पूरे धुमनगर और आसपास के इलाके में डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है.ग्रामीण पुलिस से जल्द कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
Also Read: पटना में सुबह-सुबह बीच सड़क पर छात्र की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

