डुमरा. डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमे डीएम ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित मानकों व अपेक्षित गुणवत्ता के साथ हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय टीम द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी व किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने पशुपालन से संबंधित योजनाओ का समीक्षा करते हुए जिला पशुपालन अधिकारी को निर्देश दिया कि 13 व 14 दिसंबर को केसीसी योजना के लिए विशेष शिविर आयोजित कराना सुनिश्चित करे.
प्रखंडों में नियमित होगी समन्वय समिति की बैठक
सभी बीडीओ व सीओ को शिक्षा, कृषि एवं मत्स्य विभाग से संबंधित अतिक्रमित भूमि पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सभी बीडीओ को माह में दो बार प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने व उसकी प्रोसीडींग जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए भवन निर्माण विभाग व योजना विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकासात्मक कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराया जाये. बैठक में उद्यान अधिकारी व गव्य विकास अधिकारी की अनुपस्थिति पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने व वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया.सभी सीओ को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश
ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उन्होंने विभिन्न विभागों को आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए सभी सीओ को प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी बीडीओ, सीओ व बीपीआरओ को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में उद्योग, पशुपालन, विद्युत, ग्रामीण विकास, मत्स्य, सहकारिता, स्वास्थ्य, समाज कल्याण व आपूर्ति समेत सभी विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई. इस मौके पर डीडीसी संदीप कुमार व अपर समाहर्ता (राजस्व) संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

