बेला. स्थानीय थाना के समीप स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार की शाम आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर समिति सदस्यों की बैठक सत्यनारायण चौधरी की अध्यक्षता में हुई. विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से गत वर्षों की तरह इस बार भी धूमधाम से पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. साथ हीं प्रमुख सदस्यों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेवारी दी गई. मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव कामेश्वर चौधरी, कोषाध्यक्ष सियाशरण साह, अंगद नारायण पूर्वे, विजय कुमार पासवान, विनोद साह, भूप नारायण चौधरी, भरत साह, प्रमोद चौधरी, राजाराम शाही, सुनील पासवान, रामप्रवेश चौधरी, उमेश राज, मनिष कुमार, विरेंद्र पासवान, रमेश कुमार, रंजीत कुमार, श्याम सिंह, जयनारायण गुप्ता व गगनदेव राम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

