पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के आवापुर राम जानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को भाजपा ग्रामीण मंडल पश्चिमी के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष रामबहादुर दास की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सेवा पखवाड़ा व घर-घर जनसंपर्क अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने व भाजपा को समर्थन देने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष बल दिया गया. वहीं, सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान व पाैधरोपण समेत अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. मौके पर संजय कुमार, कमलेश दास, राम सिहासन राय, गोपाल सिंह, अजय पाठक, कैलाश प्रसाद, नागेंद्र राय, बिंदेश्वर राय, भूलन दास, चंदन महतो, राकेश साह, सुरेंद्र राय व राम रतन दास समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

