सीतामढ़ी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार की देर शाम रून्नीसैदपुर थाना परिसर में सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले के पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी.
बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार सिंह ने की. बैठक में सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, आपसी समन्वय, विधि-व्यवस्था बनाए रखने, दोनों जिलों के बीच सक्रिय अपराधकर्मियों की सूची का आदान-प्रदान, संयुक्त अभियान के संचालन तथा चुनाव अवधि में सतर्कता एवं संपर्क बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में एसडीपीओ पूर्वी वन मुजफ्फरपुर अतुल्य वत्स, रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद, महिंदवारा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, हथौड़ी थानाध्यक्ष विक्की कुमार, बोखड़ा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, औराई थानाध्यक्ष राजा सिंह, रामपुर हरि थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह, जजुआर थानाध्यक्ष रौशन कुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी