पुपरी. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को वार्ड पार्षदों की बैठक सभापति ब्रजेश कुमार जालान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न वार्डों में पीने की पानी की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए समस्या को दूर करने का निर्णय लिया गया. साथ हीं दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूजा पंडाल व सड़कों की सफाई को लेकर संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं, छठ पर्व के दौरान घाट की साफ -सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था व पहुंच पथ को दुरुस्त करने को लेकर रणनीति बनाई गई. पीएम आवास योजना के तहत पूर्ण मकान का भुगतान करने एवं अधूरे मकान के लिए दूसरे किस्त का भुगतान को लेकर विचार किया गया. वार्ड पार्षद ममता मिश्रा ने आईटीआई कॉलेज के समीप जर्जन सड़क एवं झझियट चौक एसएच-52 के समीप बिल्टू कापड़ के घर तक राबिस गिरवाने की बात कही. ताकि दुर्गा पूजा के दौरान कलश शोभायात्रा निकालने में परेशानी न हो. मौके पर उप सभापति जय प्रकाश उर्फ जय किशोर, ईओ केशव गोयल, वार्ड पार्षद पप्पू मुरारी शिवहरे, श्याम राज, अब्दुल खालिक सूरज, दिनेश कसेरा, गणेश कुमार, राजेश कुमार, अनिल सिंघानिया, विलकिश खातून, विश्वमोहन दास, दौलत देवी, कनिय अभियंता विजय शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

